पितृ पक्ष के पहले दिन कासगंज जिले की तीर्थ नगरी सोरों, लहरा गंगा घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए गंगा में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म करने पहुंचे। प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पितृ पक्ष के दौरान गंगा स्नान और तर्पण को बहुत शुभ माना जाता है।