सूरजगढ़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 39 लाख 5 हजार 231 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित सिह पुत्र राजेंद्र सिह, निवासी भावठड़ी ने अपने बैंक खाते को साइबर ठगों के लिए उपलब्ध कराया था। थाना सूरजगढ़ को नेशनल साइबर पोर्टल पर एक खाते के संबंध में 58 शिकायतें प्राप्त हुईं।