शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलती लकड़ी से मारपीट करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया। यह घटना लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बगदई में हुई। प्राइवेट पार्ट झुलसने से घायल 35 वर्षीय महिला को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया। जहा इस घटना के बाद महिला का पति कंकर पिता जगत उइके 40 वर्ष फरार बताया गया है।