सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लोहिया चौक के समीप एनएच 327ए पर बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है। इधर, गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम से शव लौटते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।