गुरुवार की शाम करीब 6:45 पर जोधपुर रेंज आईजी और बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक अब अतिरिक्त जाति के साथ डांगरी गांव पहुंचे । गौरतलब है कि मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि को शिकारियों को शिकार करने के लिए रोकने पर खेत सिंह की निर्मल हत्या सामाजिक तत्वों ने कर दी थी गुरुवार को सर्व समाज की ओर से महापड़ाव था दोपहर में हिंसा बड़की पुलिस ने लाठी चार्ज किया ।