तवाघाट सोबला मोटर मार्ग में कार्यरत दैनिक मजदूरों ने BRO के कार्यक्षेत्र में तैनात अधिकारी पर कार्य के दौरान बेवजह गाली देने,तीन मजदूरों को डेढ़ माह का वेतन दिए बिना ही कार्य कराने,बिना पूर्व सूचना के कार्यरत मजदूरों को अचानक कार्य से निकालने तथा बाहर से मजदूर लाकर कार्य कराने सहित अन्य आरोप लगाते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया है।