धारी, धानाचूली, मुक्तेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। शनिवार पांच बजे विकास खंड धारी के ज्येष्ठ प्रमुख नन्दा बल्लभ बृजवासी ने बताया कि इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने प्रशासन से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।