महिदपुर रोड-ताल फटे क्षेत्र मे दो अगस्त की रात नीलेश राठौर के साथ सद्दाम मंसूरी ने विवाद शुरू किया और विवाद इतना बढ़ गया की सद्दाम मंसूरी ने अपने साथियों के साथ नीलेश राठौर पर चाकुओ से हमला कर दिया.बीच बचाव करने आये नीलेश के पुत्र और भतीजे चाकूओ के हमले से तीनो बुरी तरह से घायल हो गए थे,उक्त घटना क़े बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर,दोनों हमलावरों को गिरफ्तार किया