रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरीया के सिलवाफली में खेत पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया खेत पर लगे स्टार्टर और केबल चोरी कर हूई फरार वालोरीया के सिलवाफली फली निवासी तेजाराम पुत्र विरमाराम राम के खेत से हुई चोरी पीड़ित तेजाराम ने सोमवार 4:00 बजे रोहिड़ा थाने में चोरी की दी रिपोर्ट पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है