पोटका प्रखंड के गवालकाटा पंचायत के सलगाडीह गांव के चेतान टोला के ग्रामीणों को भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने स्वच्छ पानी पीने के लिए कुंआ का निर्माण कराया। पोटका प्रखण्ड के गवालकाटा पंचायत के सलगाडीह गांव के चेतान टोला में निवास करने वाले लगभग 300 आदिवासी परिवारों के सामने बीते कई महीनों से पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ता था।