गुना स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार ऋषिईश्वर ने 5 सितंबर को हॉट रोड पर संचालित संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस से निरस्त कर दिया है। सीएमएचओ ने 12 अगस्त 2025 को 3 सदस्य दल से निरीक्षण कराया, जिसमें संचालक मौजूद नहीं थे। मरीज के उपचार में निर्धारित मापदंड उपलब्ध नहीं थे। अनाधिकृत BHMS चिकित्सा चिकित्सालय में पाए गए। कई कमियां मिली थी।