मनेंद्रगढ़। नगरपालिका सीएमओ इसहाक खान के निर्देश पर सोमवार दोपहर 3 बजे बड़ी कार्रवाई की गई। वार्ड नंबर 5 में बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नलों को बंद किया गया। रघुनाथ के नाम से करीब 40 हजार रुपये पानी व मकान कर बकाया होने पर नल बंद कर दिया गया। इसी तरह राधेश्याम मिश्रा और ललित कुमार पर 54 हजार रुपये का बकाया सम्पत्तिकर, समेकित कर और जल शुल्क पाया ...