छतौनी पुलिस थाना क्षेत्र के मठिया डीह से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब कारोबारी संजय साह के घर से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान संजय साह हथियार को फेंक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।