13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।46 बेंचो का गठन होगा..इसमे तीस हजार वादों को चिन्हित किया गया है.18 हजार नोटिस सर्व हुआ है..46 बेंच में वैवाहिक मंच का अलग बेंच बन हुआ है..सुलहनिये मामले में हरेक न्यायालय में बेंच का गठन किया गया है..किसी जनता को परेशानी न हो और त्वरित रूप से वादों का निष्पादन लोक अदालत में हो इसलिए बेंचो का गठन किया गया है..