तरहसी को जोड़ने वाली गोराडीह में बही पुलिया की मरम्मत गुरूवार से शुरू की गयी। पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने जेसीबी लगवाकर मरम्मत शुरू करायी। बता दें कि पिछले दिनों तेज बारिश के बहाव में पुलिया बह गयी थी, जिससे जगतपुरवा से होते हुए तरहसी, बेदानी, किशुनपुर, पाटन, मनातू, पदमा, चक एवं बिहार के गया का संपर्क कट गया था। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था।