बागेश्वर में एक केमू की बस अचानक खराब होने से घंटो जाम लग गया। एसबीआई तिराहे पर एक केमू की बस बीच सड़क में अचानक खराब हो गई, जिस कारण से आवाजाही करने वाले वाहन भी फंस गए, स्कूल बस भी घंटे जाम में फंस गए। जिससे स्कूली छात्र छात्राएं भी स्कूलों में देर से पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोला गया लेकिन बस अभी भी बीच सड़क में ही खराब खड़ी है।