शनिवार सुबह 10 बजे भदई अमावस्या को स्नान करने भिंड मुरैना से, चित्रकूट के कर्वी रेल्वे स्टेशन पहुचे वृद्ध हवलदार सिंह पुत्र बचोर सिंह ,अचानक शौचालय में बेहोश हो कर गिर पड़े ,सूचना मिलते ही RPF पुलिस बल ने उन्हें एम्बुलेन्स की मदद से ,जिला अस्पताल सोनेपुर में भर्ती करवाया, जहाँ उनका इलाज जारी है, वृद्ध के होश में आने पर उनके परिजनों को RPF ने सूचना दे दी है।