शाहदरा जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो साड़ी और सूट बेचने का बहाना बनाकर घरों की रेकी करता था और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य मोहम्मद सलमान (24) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी और मास्टरमाइंड सुहैल अब भी फरार है गिरोह जिस स्कूटी से वारदात करता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.