शाहनगर में कस्बे के मुख्य बाजार स्थित अनिमेष जैन की दुकान में आज रविवार शाम करीब 5 बजे अचानक एक मॉनिटर लिज़र्ड घुस आया। दुकान में घुसे इस जीव को देखकर आस-पास के लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई।तुरंत ही सूचना सर्प मित्र को दी गई। सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और पूरी सतर्कता व कौशल के साथ मॉनिटर लिज़र्ड को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बाहर निकाला।