फ़िरोज़ाबाद एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना रसूलपुर पुलिस टीम नें करीव एक लाख 49 हज़ार 9 रुपये की मूल्य का मुकदमाती माल नियमानुसार निस्तारण कराया है। इस दौरान सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया मौजूद रहे है। बताया जाता है 115 अभियोगो में माल बरामद किया थी। के दौरान सीओ सिटी भी मौजूद रहे।