खरगोन। नगर में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिवस पर निकले ईद मिलादुन्नबी जुलूस का झंडा चौक पर शिवडोला समिति और मुस्लिम सद्भावना मंच द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार और दीपक डंडीर ने पुष्पवर्षा कर जुलूस का अभिनंदन किया। सेवा मंच पर बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट और तोस वितरित किए गए।