ढोडरामऊ गांव के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे मोरंड नदी के रपटे से बोलेरो बह गई। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बोलेरो चालक को बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के कारण ढोडरामऊ गांव के पास मोरंड नदी के रपटे के ऊपर से बढ़ का पानी जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो चालक गौतम ने रपटे से बोलेरो को पार करने का प्रयास किया। जिससे पानी के तेज बहाव में बोलेरो बहने लगी।