आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत चुनगपार गांव के ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया । । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में जल निकासी की गंभीर समस्या है । पूर्व प्रधान द्वारा जल निकासी के लिए बनाई गई नाली की वर्तमान प्रधान द्वारा केवल मरम्मत कराई गई । लेकिन खराब गुणवत्ता के चलते वह रिपेयरिंग कुछ ही दिनों में टूट गई ।