टिहरी जनपद के घनसाली थाने की पुलिस ने चमियाला से चोरी हुई स्कूटी की बारामदगी के लिए अलग-अलग टीम में गठित की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेकिंग की और की इसके बाद पुलिस ने भटेड़ी बैड के पास अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त तिसरीयाड़ा विनकखाल का रहने वाला है।