अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब के पास बदहाल सड़क को लेकर व्यापारी और ट्रांसपोर्ट यूनियन मुखर हो गया है। शुक्रवार को व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान से आंदोलन की शुरूआत की। जल्द स्थाई समाधान नहीं निकालने पर मशाल जुलूस और बाजार बंद की चेतावनी दी। व्यापारियों ने कहा कि बीते एक साल से अधिक समय से भी समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है।