बेमेतरा एस एस पी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस ने आगामी त्योहारों के चलते दो निगरानी और चार गुंडा बदमाशों को सिटी कोतवाली बुलाकर जांच किया। निगरानी बदमाश विनोद कुमार पिता हेमलाल राजकुमार उर्फ गोलू चौहान पिता मेहता चौहान। नीतू उर्फ जसवीर सिंह पिता हरभजन सिंह रिवाज कुरेशी पिता बिलाल कुरेशी आदि को बेमेतरा सिटी कोतवाली बुलाकर जांच किया।