नेशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर संदिग्ध वाहनो, वारदात में उपयोग वाहन यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने दधोल में हाईवे पर यह कैमरे लगाए गए है,यह कैमरे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आई.टी.एम.एस) के तहत छह अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं, जो जिला मुख्यालय ओर थाने में संचालित होंगे।