इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में व्याप्त अव्यवस्थाओं और छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुरुवार दोपहर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ABVP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। छात्रावास की बढ़ाई गई फीस तुरंत कम की जाए ।