लगातार हो रही भारी बारिश के बीच नदी-नालों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीओ श्रीनगर अनुज कुमार ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में लोगों को नदी-नालों से दूर रखा जा रहा है। साथ ही मोटरमार्ग से आवाजाही करने वालों को भी लगातार सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। कहा कि पहाड़ी इलाको में पत्थर गिरने की संभावना होती है।