दो जनपदों को आपस में जोड़ने वाली सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 कांडा विजयपुर चौकोड़ी सड़क में लगातार कांडा तहसील को समीप में हो रहे नवनिर्माण कार्य से मजबूत सड़क भूस्खलन क्षेत्र बन गया हैं। मलबा सड़क में आने से लगातार यात्रियों की फजीहत हो रही है शासन प्रशासन नहीं ले रहा सुध।