शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव स्थित प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर 3 बजे नवरात्रि की परंपरा के अनुसार कन्या भोज का आयोजन किया गया।गांव की महिलाओं ने मंदिर परिसर में पहुंचकर कन्याओं को भोजन कराया, उन्हें दान स्वरूप उपहार दिए और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा के अनुसार नवरात्र के आठवें दिन कन्या पूजन का आयोजन किया।