एसपी ने रविवार दोपहर छ: निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। निरीक्षक थाना बलुआ डाॅ आशीष मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर, दिलीप श्रीवास्तव निरीक्षक थाना सकलडीहा,निरीक्षक शरद गुप्ता निरीक्षक अपराध शाखा अलीनगर हरिनारायण पटेल,शहाबगंज से साइबर थाना,उपनिरीक्षक अतुल कुमार थाना बलुआ तथा अशोक कुमार मिश्रा को शहाबगंज भेजा गया है।