लोकनिर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के तहत पड़ते भटोली -दियाना मार्ग पर स्थित छतराल नामक स्थान पर लाखों रु खर्च कर लगाए गए डंगे ध्वस्त हो गए हैं इसी मुद्दे पर मंगलवार शाम. करीब 6 बजे बिभागीय एक अधिकारी के साथ बात क़ी तो उन्होने कहा डंगा ध्वस्त होने क़ी जानकारी मिली है व बरसात थमने उपरान्त दोबारा से डंगा लगबाने का कार्य करवाया जाएगा.