सिघड़िया के रहने वाले अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमने 2022 में सिघड़िया के रहने वाले रघुवंश सिंह से होटल चलाने के उनका मकान 10 साल के लिए बतौर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराकर लिया था।और होटल में सभी जरूरी सामान के साथ लिफ्ट भी लगवाया।उस समय कहा गया कि जो भी सामान लगवायेगा,उसका पैसा किराये में काट लीजिएगाशनिवार दोपहर 2 बजे प्रेसवार्ता कर पीड़ित ने क्या कहा सुनते हैं