कुशीनगर में अवैध और लापरवाह अस्पतालों का खेल एक बार फिर इंसानी जिंदगी पर भारी पड़ गया। मामला पड़रौना कोत. क्षेत्र के छावनी मोहल्ले का है, जहाँ कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान गर्भवती महिला शबाना की मौत हो गई। तीन महीने की गर्भवती शबाना पत्नी फिरोज बीते दिनों अस्पताल में भर्ती हुई थी। परिजनों का आरोप है कि रातभर रक्तस्राव होने से मौत हो गई।