गुरुवार को करीब पांच बजे केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने छेनागाड़ रुद्रप्रयाग आपदा में राहत और बचाव कार्यों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समय केदारघाटी को आपदा ने अपनी गिरफ्त में लिया है। भगवान ने बड़ी कृपा की लोग घरों से बाहर ज्यादा नहीं निकले । छेनागाड़ में उनकी पशु हानि हुई स्कूल टूट गए आने जाने के रास्ते टूट गए ।