हमीरपुर मोहर्रम की पांचवीं पर अलम जुलूस आला अधिकारियों पुलिस बल के साथ कजियाना के गन्धी घर इमाम बाड़ा से चला कस्बा मौदहा के कजियाना गन्धीघर के इमाम बाड़ा पर अलम रखा गया यहाँ से यह जुलूस बना कर नियत स्थानों रास्तों से गुजर रहा है जुलूस में उप जिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता क्षेत्राअधिकारी विनीता पहल के साथ पुलिस बल चल रहा है यह जानकारी आज मंगलवार को 5 बजे मिली