सदर विधानसभा के,मैनुपुर गांव में सड़क ना बन पाने को लेकर,ग्रामीण कर रहे धरना प्रदर्शन,शुक्रवार को यहां के रहने वाले कौशल कुमार मिश्रा ने कहा,पक्ष विपक्ष के नेताओं की राजनीति के चक्कर में उनका गांव पिस रहा।सड़क नहीं यहां तालाब हो चुका है।लोग अपने बेटा बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं।बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।यहां डीएम भी सुनवाई नहीं कर रही।दिया बयान