फुनगा पुलिस ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए एक आम नागरिक को उसका खोया हुआ मोबाइल वापस दिलाया। जानकारी के अनुसार नंदू कोल पिता स्व. रामकिशोर कोल उम्र 46 वर्ष निवासी बम्हनी का मोबाइल कुछ दिन पूर्व गुम हो गया था। इस संबंध में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मोबाइल की खोजबीन शुरू की और गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला ।