मुरैना में हाईटेंशन लाइन से बड़ा हादसा।नैनागढ़ रोड गली नंबर एक में बिजली सुधारने पहुँचे प्राइवेट मैकेनिक सर्वेश की करंट लगने से मौत हो गई।परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि हादसे के बाद मकान मालिक घर पर ताला डालकर भाग गया और अब अपनी लापरवाही छिपाने के लिए झूठ बोल रहा है।मृतक परिवार का अकेला सहारा था, पीछे पत्नी और दो साल की बच्ची है।पुलिस ने जांच शुरू की।