निजी कंपनी के अधीन कार्यरत आउटसोर्स मीटर रीडरों ने वेतन कटौती और अधूरा भुगतान मिलने से नाराज होकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि तीन-चार महीने काम करने के बाद भी केवल एक माह का अधूरा वेतन दिया जा रहा है, जबकि शासन द्वारा तय मानक के अनुसार वेतन नही मिल रहा।