टोंक भाजपा जिला देख चंद्रवीर सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा आरजेडी व कांग्रेस के मंच से देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी पर अशोभनीय टिप्पणी की गई।जो प्रधानमंत्री जी का अपमान नहीं है,देशवासियों का व देश की मातृशक्ति का अपमान है। चंद्रवीर सिंह ने इसकी करे शब्दों में निंदा की है।