हैदराबाद में 30 और 31 अगस्त को हुई राष्ट्रीय अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप में कासगंज जिले ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में देश के 20 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 26-0 से और फाइनल में प्रतिद्वंदी को 20-0 से मात दी। जानकारी सोमवार शाम 4 बजे मिली।