पंच मुखी मंदिर स्थित वेदिका भवन मऊरानीपुर में श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल की एक बैठक अश्वनी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा से की गई। बैठक में आगामी 7 नंवबर को दिल्ली से मथुरा तक की पदयात्रा में शामिल होने वाले शिष्यों के रजिस्ट्रेशन व आई कार्ड बनाने को लेकर चर्चा हुई।बैठक का संचालन राहुल शावरीकर ने किया।