मवाना के गांव मवाना खुर्द निवासी आयुष त्यागी के मकान का विवाद इतना बढ़ गया कि सोमवार की रात 8:00 बजे दूसरे पक्ष ने आयुष त्यागी पक्ष पर गोली चलाई। सूचना पर सीओ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। सोमवार देर रात 12 तक मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर को वह थाना प्रभारी ने डेरा डाले रखा। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।