हजारीबाग के नगर भवन में अवसर संस्था की ओर से महिला सम्मान सम्हारो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप झारखंड सरकार के एडिशनल पीसीसीएफ रवि रंजन,देवघर के पूर्व उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह , हजारीबाग के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने भाग लिया कार्यकर्म के आयोजक विकी कुमार गलहौत के द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया |