चैथी रोड स्थित कात्यायनी मंदिर में पांच दिवसीय श्री गणपति पूजोत्सव रविवार को हवन, विशेष आरती और भंडारे के साथ संपन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति गीतों में शामिल हुए।शाम को भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें झांकियां, DJ और ढोल-नगाड़ों के साथ महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रहेगी। पांच दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।