प्रखंड स्थित बिजहारा गांव में लोहेिया स्वच्छ बिहार अभियान की शुरुआत हो गई है। सोमवार सुबह 10 बजे घर-घर कचरा संग्रह की सेवा आरंभ की गई। वार्ड नंबर 3 में अर्जुन पासवान और वार्ड नंबर 4 में बलिंद्र पासवान रिक्शा से प्रतिदिन सुबह घरों से कचरा एकत्र करेंगे। ग्रामीणों को दो अलग डिब्बों में कचरा रखने का निर्देश दिया गया है।