सैयदराजा थाना के नौबतपुर समीप शनिवार भोर आरपीएफ तथा थाना सैयदराजा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से लगभग 1140 लीटर शराब बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपए है, तस्कर शराब को बिहार ले जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर रंजीत कुमार यादव बिहार के औरंगाबाद जिले का निवासी है। पुलिस ने जानकारी शाम 5:15 बजे दी है।