खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर पसराहा पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे का तीन बैंक कर्मी शिकार हो गया। दरअसल में पूर्णिया से पटना लौट रहे तीन बैंक कर्मी कार में सवार थे। उनकी कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलने के बाद पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया।